पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने व कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत त्यौहार मनाने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां पीयूष कुमार व एस डी एम बिसवां सुरेश कुमार तथा कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार राय के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया।तथा लोगों से घरों में रहकर व सावधानी बरतते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई।यह फ्लैग मार्ग नगर के
बड़ा चौराहा,हजीरा,मंगराहिया बाजार,छोटा चौराहा, मिरदही टोला,शेख सराय,मियां गंज,काजी टोला जोशी टोला लहरपुर चुंगी आदि जगहों से होते हुए।कोतवाली में समाप्त हुआ इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
addComments
Post a Comment