पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर मानसून के दस्तक देने से ठीक पहले हल्की बारिश ने बिसवां कस्बे की जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी। कस्बे के सभी नाले कुछ ही देर में लबालब भर गए। सड़कें तालाब बन गईं।सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हल्की बारिश की शुरुआत हुई। और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई।और नगर का बड़ा चौराहा कोतवाली रोड पठानी टोला सरावगी टोला महाराजागंज कैथी टोला मियां गंज सहित काफी मोहल्ले कुछ ही देर में जलमग्न हो गए। बिसवां कस्बे के नालों की सफाई न होने से चोक हो गए हैं।जिससे पानी ओवरफ्लो होकर कस्बे के अधिकांश मोहल्लों में पानी भर गया। घरों व दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया।क्योंकि अधिकांस नालो के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर उनके ऊपर दुकान आदि बनावकर उन्हें बन्द कर दिया गया जिस कारण पानी की निकासी सुचारू रूप से नही हो पा रही है।नगर पालिका परिषद भी इन लोगो पर मेहरबान है। मानसून आने से पहले नगर पालिका द्वारा इनकी साफ-सफाई करा दी जाती थी। लेकिन इस बार पालिका नालों को समय पर साफ ही नहीं करा सका।
कस्बे के बाशिंदों का कहना है।नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई बहुत दिनों से नही कराई है जिससे यह समस्या हो रही है।अभी तो पूरी बरसात देखनी बाकी है।लोगों ने पालिका प्रशासन से नालों की साफ सफाई कराये जाने की मांग की है।
addComments
Post a Comment