दबंगों द्वारा राशन न देने पर कोटेदार को दी धमकी


 


बिसवां सीतापुर  राशन की दुकान पर दबंगों द्वारा बिना राशन कार्ड के जबरन खाद्यान्न न देने पर कोटेदार को परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कोटेदार द्वारा उपजिलाधिकारी को दी गई है।रामचंद्र वर्मा पुत्र स्व. बनवारी लाल वर्मा ग्राम नंदईपुरवा, मजरा पिपराकलां थाना सदरपुर का निवासी है ।उसकी पत्नी राजकुमारी ग्राम पिपराकलां की उचित दर विक्रेता है।तीन अप्रैल को वह चयनित स्थान पर लॉकडाउन के नियमों के अनुसार खाद्यान्न वितरित कर रहा था। इसी बीच गांव के मनोज पुत्र हरेराम, मन्ना लाल, इमामुद्दीन पुत्र याकूब, रहीस पुत्र रसूले निवासी ग्राम सुखावां खुर्द आये और जॉब कार्ड पर 35 किलोग्राम खाद्यान्न की मांग कर रहे थे। इस पर उचित दर विक्रेता ने कहा जो जॉब कार्ड चालू है तथा जिनकी सूची विभाग द्वारा मिली है। उसी पर खाद्यान्न मिलेगा ।इस पर यह लोग विवाद करने लगे तथा धमकियां देने लगे।


रिपोर्ट - अंकित यादव


Comments