पत्रकार अय्यूब खान
सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की शाम लालबाग चौराहे से शहर के मुख्य सदर बाजार का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की स्थिति देखी एवं लोगों को प्रेरित किया कि वह घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य पहनें। जो लोग मास्क नहीं पहने थे, उन्हें जिलाधिकारी ने मास्क देते हुये मासक लगाये जाने के लिये भी प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नही है, इसलिये हमें और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से स्वयं को बचाकर सारे कार्य करने हैं। जिलाधिकारी ने दुकानों के बाहर सेनेटाइजर रखने, दुकानों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सभी को ठीक प्रकार से मास्क लगाये जाने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने दुकानदारों को भी अपने प्रतिष्ठान के भीतर कोविड प्रोटोकाल का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की कि वह कोरोना से बचाव हेतु सभी निर्देशों का पालन करें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे एवं मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार, रेडक्रास सोसायटी के सचिव संजीव मेहरोत्रा, को-आर्डिनेटर रियाज अहमद, वरिष्ठ सदस्य चंचल श्रीवास्तव, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुनील टण्डन, रेडक्रास सोसायटी के सस्य उस्मान साजिद, उमराव अली, जाहिद, चंचल श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment