दो बिसवां तीन रेउसा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज पढ़े पूरी खबर


पत्रकार अय्यूब खान


बिसवां सीतापुर बिसवां तहसील क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया रविवार को ही जिला सीतापुर कोरोना मुक्त हुआ था अगले ही दिन 5 मरीज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। प्रशासन ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है।और आने वाली चुनोतियों से लड़ने के लिए तैयार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मरीज  महाराष्ट्र से आए थे



जिसमें तीन रेउसा से हैं।जो अलोरा इन्टरकालेज में कोरन्टीन किये गए थे। और  दो बिसवां से है।जो सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज  मैं कोरेंटिन थे।तहसील क्षेत्र में  बाहर से आए मजदूरों को  क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसमें  37 लोगों के सेम्पल भेजे गए थे। जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।सभी को खैराबाद एल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट किये जाने की तैयारी की जा रही है।और क्षेत्र को सेनिटाइज भी किया जा रहा है।जिसकी पुष्टि सीएमओ डॉ आलोक वर्मा ने की है।


Comments