शानो शौकत से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा मौजूद।





पत्रकार अय्यूब खान

बिसवां सीतापुर  रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच बड़े ही शानो शौकत के साथ जुलूस मोहम्मदी निकाला गया। सुबह 11 बजे कंकर वाली शाही मस्जिद से मरकजी कमेटी के सदर अल्हाज मो०अय्यूब कुरैशी की अगुवाई में जुलूस का आगाज किया गया। जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पुन कंकर वाली शाही जामा मस्जिद पर पहुंचकर जुलूस एक जल्शे मे तब्दील हो गया समाप्त हो गया।और  जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों व मस्जिद की सजावट तथा नुमाइश लगाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगह जगह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया व खाने पीने की चीजे बांटी गई। जुलूस में ऊंट,घोड़े, पिकप व पैदल चल रहे लोगो ने अपने नबी से मोहब्बत का परिचय देते हुए हाथों में इस्लामी झंडे लेकर नारे लगाते हुए नबी की शान में नात पढ़ रहे थे।



इस दौरान बड़ी संख्या में नबी के चाहने वाले मौजूद रहे।

स्थागतित कर दी गई शाम की नुमाइश

भारी बारिश के चलते मियां गंज समय कई जगहों पर शाम को लगने वाली सजावटे और नुमाइश स्थगित कर दी गई। हालांकि यह नुमाइशें सोमवार शाम को देखने को मिलेगी।


कीचड़ के दलदल से निकला जुलूस






रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जगह जगह सड़कों पर कीचड़ का जमावड़ा रहा। परन्तु सबसे ज्यादा मियां गंज से दायरा होते हुए मिरदही टोला जाने वाली सड़क पर कीचड़ रहा। कुछ दिन पूर्व प्रशासन को खस्ताहाल सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया था जिसपर संज्ञान लेकर नगरपालिका ने रबिश कि जगह मिट्टी का पटाव करवाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। दो दिन से हो रही बारिश के कारण उक्त सड़क पूरी तरह कीचड़ में सराबोर हो गई जिससे जुलूस निकलने में भारी दिक्कतों का सामना हुआ। जगह जगह पर अव्यवस्थाएं। देखी गई। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा।

Comments