पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसील बिसवां सर्किल क्षेत्र के विभिन्न थानों सकरन रेउसा,तंबौर, बिसवां, थाना के थानेदारों, उप निरीक्षकों आरक्षियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कोतवाली बिसवां परिसर में संपन्न हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बीट आरक्षी, हलका दरोगा से एक एक कर सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनावी तैयारियों को लेकर जायजा लिया।उन्होंने सभी प्रभारी निरीक्षकों से चुनाव संबंधी की गई कार्यवाइयों के बारे में जानकारी ली और कमियों के बारे में पूछा।और इसको निराकरण के उपाय जाने।पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निष्पक्ष कार्यशैली अपनाने के कड़े निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही।इस मौके पर एसडीएम राम दरश राम, सीओ सुशील कुमार,प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह तम्बोर प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह,सकरन प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा,सत्येन्द्र सिंह,नवनीत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

addComments
Post a Comment