वाल्मीकि जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत भंडारे का इंतजाम






पत्रकार अय्यूब खान

बिसवां (सीतापुर)कस्बे में भव्य प्रभु महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगो ने एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जो बस स्टाप स्थित वाल्मीकि मन्दिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो पोस्टर तिराहे शकरगंज स्टेशन रोड मिस्टरगंज बड़े चौराहे रायगंज जहांगीराबाद रोड सेठगंज मंगरहिया बाजार हजीरा रोड रायगंज सब्जीमंडी  बड़े चौराहे होते हुए वापस बाल्मीक मंदिर पहुची  शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े की धुन के बीच श्रद्धालु झूमते नाचते हुए श्री राम और  महर्षि  वाल्मीकि के जयकारे लगा रहे थे शोभा यात्रा के दौरान हाथियों बग्घी  रामदरबार शिवपरिवार माता रानी का दरबार कैलाश पर्वत भगवान शिव पार्वती, महर्षि वाल्मीकि प्राकट्य तथा रावण  की सुंदर सुंदर सजीव झांकिया बड़ी ही मनोरम प्रतीत हो रही थी।



शोभा यात्रा के  दौरान जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ला मंगरहिया बाजार तिराहे पर समाजसेवी मोहित जायसवाल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।



 इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार और इष्टमित्रों सहित श्री राम परिवार महर्षि बाल्मीक की पूजा अर्चना कर आरती की उनके साथ मन्नू जैन कृतिन जायसवाल मनोज वर्मा पप्पू सिंह आशीष गुप्ता राजकुमार जैन बज चांद बब्लू वर्मा पुनीत सिंह अतुल त्रिवेदी अभिषेक अग्रवाल  पियूष मौर्य, निशांत वर्मा, सनी गुप्ता,  के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।



 वही शोभा यात्रा के पूर्व प्रभात फेरी निकाली गयी और रात्रि में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर महेंद्र बाल्मीक ब्रजपाल रामपाल आकाश रोहित राजू  पप्पू विजय रवि  ऋषि रंजीत अजय भारत जयपाल अर्जुन दिनेश राजेश विष्णु मिथलेश ध्रुव गोपी गुडडू करन लाल कल्लन भगवानदीन दीपू रामावतार के अलावा तमाम महिलायें बच्चे उपस्थित रहे ।

Comments