पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर लहरपुर रोड पर स्थित बड्स एंड ब्लासम कान्वेंट स्कूल में फायर लेस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाये।निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की जमकर सराहना की।इसमें मुख्यअतिथि के रूप में दि रेंज रेस्टोरेंट के स्वामी पंकज गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएनएसडी स्कूल के प्रबंधक अमर मेहरोत्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागियों ने कई तरह के व्यंजन बनाए।व्यंजन बनने के बाद मुख्यअतिथियों व स्कूल के शिक्षकों ने व्यंजनों को चखा और सबसे बेहतर व्यंजन बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। विद्यालय के प्रबंधक एजाज अली ने बताया कि पाक कला प्रतियोगिता में स्कूल के 14 बच्चों ने प्रतिभाग किया था इस दौरान बच्चों को रोजमर्रा काम आने वाले पकवान बनाना भी सिखाया गया।बच्चो द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजन को चखकर सभी ने सराहना की। इस अवसर पर प्रबन्धक एजाज अली, प्रधानाचार्या आयशा अंसारी, निधि, शबाना, मारिया ताबिश व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment